Visitors have accessed this post 398 times.
सिकंदराराऊ – कोतवाली हसायन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण कस्बा के बाजार में झोलाछाप चिकित्सकों की काफी दुकाने सजी हुई है। झोलाछाप बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने में जुटे हुए है। झोलाछापों के विरुद्ध की गई शिकायत पर विजय कुमार शर्मा ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी सोनू निमेष के साथ छापेमारी की । जिससे झोलाछापों में हड़कंप मच गया। झोलाछाप अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग छूटे। बताया जाता है कि कस्बा के दो झोलाछाप चिकित्सक पुत्रों के नाम पर चल रही डिग्री के दौरान सर्जरी व ड्रिप लगाए जाने कार्य कर रहे थे। उक्त मामले की शिकायत प्रशासन से की गई। जिसकी सूचना पर एसडीएम ने छापेमारी कर दोनों झोलाछापों क्लीनिकों को सीज कर दिया। एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी से कस्बा के अन्य झोलाछाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। झोलाछाप चिकित्सक अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इधर से उधर खिसक गए। इस संबंध में एसडीएम विजय कुमार शर्मा ने बताया कि डिग्री धारण चिकित्सकों के द्वारा गलत तरीके से चिकित्सा किए जाने के कारण कार्यवाही की जा रही है। कस्बा में अन्य झोलाछाप चिकित्सकों के यहां पर छापेमारी का कार्य लगातार जारी रहेगा।
इनपुट -: अनूप शर्मा