Visitors have accessed this post 511 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : शासन द्वारा वर्ष 2016 से नगरों में स्वच्छता के लेकर एक प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ की गई । उसके बाद के वर्षों में इस स्वच्छ्ता की प्रतिस्पर्धा को लेकर प्रतियोगात्मक माहौल बना । बढ़ चढ़ के लोगो ने इस प्रतियागिता को अभियान बना दिया। प्रत्येक महापौर और निकाय प्रेसीडेंट नगर अयुक्त, अधिशासी अधिकारी का सपना होता है वो देश की रैंकिंग में सम्मान वाला स्थान पाए। इसके लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने ये सपना अपने नगर सिकन्दराराऊ को लेकर देखा था। जो स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुछ हद तक फलीभूत हुआ है । नगर पालिका द्वारा सम्पूर्ण देश मे 32 वा स्थान प्राप्त किया जबकि 2019 में 765 वा स्थान प्राप्त हुआ। इतनी लंबी छलांग लगाना बड़ा सपने जैसा है । इस अभियान में नगर की जनता का असीम सहयोग मिला । नगर के गड़मान्य लोगो के साथ साथ नगर पालिका के बोर्ड का असीम सहयोग रहा है। व्यापारी बंधुओ के साथ साथ सरकार से जुड़े लोगों का भी सहयोग रहा । DPM और DC द्वारा पूर्ण सहयोग मिला । सफाई विभाग द्वारा पूर्ण मनोयोग के साथ अपने उत्तरदायित्व को पूरा किया गया । नगरपालिका के सभी कर्मचारियों द्वारा भावना के साथ काम किया गया । इसके लिए अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार ने सभी का आभार जताया है।

इनपुट : अनूप शर्मा

हाथरस की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA न्यूज़ ऐप , क्लिक करें-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp