Visitors have accessed this post 407 times.

सिकंदराराऊ – भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ताओ ने तहसील उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौहान के नेतृत्व में किसानों के हितों की रक्षा हेतु मांग करते हुए उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा ।
सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि समर्थन मूल्य से नीचे किसान की फसलों को खरीदने वालों को जेल भेजा जाए एवं उसका लाइसेंस जब्त करने हेतु कानून बनाया जाए। वही आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक रूप से भंडारण या जमाखोरी करने वालो पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने का प्रावधान किया जाए और किसानों की फसलों के दाम 15 दिन में देने की व्यवस्था की जाए । देरी होने पर अथवा भुगतान रोकने वालो को अपराधी घोषित कर उन पर समरी ट्रायल व्यवस्था के अंतर्गत मुकदमा चलाए जाने का कानूनी प्रावधान हो और किसानों का सरकारी खर्च पर 10 लाख रुपए का बीमा किया जाए तथा किसानों के बच्चों के लिए स्कूलो , कॉलेजों , विश्वविद्यालय आदि शिक्षण संस्थान में सीटे रिजर्व की जाए। ज्ञापन देने वालो में ऋषिपाल सिंह , अवधेश कुमार , रघुवीर कुमार , अश्वनी प्रताप सिंह, सचिन प्रताप सिंह , शिवराज , नीरज चौहान , यासीन , घरवेंद्र चौहान , शिवानू चौहान आदि मौजूद थे।

input: अनूप शर्मा