Visitors have accessed this post 270 times.

सिकंदराराऊ – हाथरस के बूलगढ़ी निवासी दलित गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेसियो में आक्रोश पनप गया। कांग्रेसियों ने नगराध्यक्ष हसीन खां के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर कस्बा के जी टी रोड पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। नगराध्यक्ष हसीन खाँ ने कहा कि प्रदेश में काननू व्यवस्था लाचार हो चुकी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है। प्रदेश सरकार अपराधियो पर शिकंजा नही कस पा रही है। वहीं जिला महामंत्री निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज पूर्ण रूप से कायम है। प्रदेश में दलितों पर जमकर अत्याचार हो रहे है। प्रदेश में गुंडे , बदमाश , अराजक तत्व बेलगाम हो गए है। इन पर सरकार अंकुश लगा पाने में ना काम साबित हो रही है। प्रदेश में महिला , युवतियां सुरक्षित नही है। हाथरस के बुलगढ़ी में दलित युवती को दरिंदो ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके साथ दरिंदो ने जमकर हैवानियत की । जिससे पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता के साथ हैवानियत करने वालो को फाँसी दी जाए। तब पीड़िता को न्याय मिलेगा। कांग्रेसी पुतला दहन के दौरान प्रदेश सरकार को जमकर कोसते हुए नजर आए। कांग्रेसियों ने पीड़िता के साथ हैवानियत करने वालो को फाँसी दिए जाने की मांग की है। पुतला दहन करने वालो में नवेद अहमद खान , माशेअल्हा , नवील अहमद खां , प्रदीप जादोंन , हर्ष ठाकुर , सजल पंडित , पवन शर्मा , हर्ष मलोनिया , ललित जादोंन , गौरव कश्यप , सुखवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

input: अनूप शर्मा