Visitors have accessed this post 349 times.

हाथरस जनपद में 80 साल की वृद्धा से दुराचार का मामला सामने आया है । दरसल मामला हाथरस गेट थाना क्षेत्र के एक गांव का है । जहाँ एक व्यक्ति द्वारा हाथरस गेट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 80 वर्ष की वृद्धा अपने घर पर थी । तभी एक व्यक्ति द्वारा 80 साल की व वृद्धा के साथ दुराचार कर दिया उसके बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया इस बात की शिकायत पीड़िता द्वारा थाना हाथरस गेट में की है । वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है ।

INPUT – Brijmohan Thinua

 

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave