Visitors have accessed this post 125 times.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आए किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी टीवी शो दस का दम को लेकर तो कभी ईद के मौके पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म रेस-3 को लेकर। लेकिन फिलहाल उनके चर्चा में होने का एक दूसरा कारण है। अभी सलमान अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। आज सुबह ही सलमान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि वह अपनी फिल्म लवरात्रि का टीजर आज रिलीज करने वाले हैं। फिल्म को लेकर सलमान काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि लवरात्रि सलमान के होम प्रोडक्शन की फिल्म है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिराज मीनावाला कर रहे हैं और ये उनकी बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म है। फिल्म में सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं। वहीं हीरोइन के रूप में वरीना हुसैन को साइन किया गया ह
Sirf aapko yeh batane, aaj early good morning. #LoveratriTeaser out at 3pm. @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/uVWTr0PiMl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2018
बता दें कि वरीना इससे पहले डेयरी मिल्क के ऐड में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस वरीना की ये पहली फिल्म होगी। फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। यहां तक की फिल्म के गाने भी शूट किए जा चुके हैं। फिल्म के नाम को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि फिल्म का नाम हिन्दूओं के पवित्र त्योहार से मिलता है, इससे हिन्दूओं की धार्मिक भावना आहात होगी इसलिए फिल्म का नाम बदल कर कुछ और किया जाना चाहिए। बता दें कि फिल्म का टीजर आज 3 बजे रिलीज किया जाएगा।
Input vishal sharma