Visitors have accessed this post 342 times.
आगामी 6 दिसंबर को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए एसएचओ गौरव सक्सैना ने कोतवाली में शांति शौहार्द की एक आवश्यक बैठक की जिसमें कस्बा और क्षेत्र के सभ्रांत लोगों ने सहभागिता की।
गुरूवार को हुई बैठक में एसएचओ ने लोगों से अयोध्या मामले की घटना को लेकर 6 दिसंबर को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि 6 दिसम्बर को किसी प्रकार का सौहार्द बिगाड़ने वाले कार्यक्रम नही होंगे। ऐसे कार्रक्रम करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होगी और शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले एवं सौहार्द बिगाड़ने के जो भी प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । शांति शौहार्द की बैठक में एसएचओ के साथ एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआई शांतिशरण यादव, हरीश कुमार राजपूत, अवधनारायण दुबे, हैडकांस्टेबिल कायम सिंह, राजकुमार वर्मा, सुरेशचंद्र, दिनेश कुमार, एसआई सोनम, कांस्टेबिल नरेशपाल सिंह, सचिन कुमार, गौरव पुरी, महिला कांस्टेबिल अंजली, स्नेहलता, प्रियंका शाक्य, रश्मि, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
INPUT – Avid Hussain