Visitors have accessed this post 604 times.

एक अंतरराष्ट्रीय शोध में पाया गया है कि शरीर में विटामिन डी का उच्च स्तर होने से कोलोरेक्टल कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। यह शोध हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा किया गया जिसमें महिलाओं के लिए यह विटामिन ज्यादा जरूरी पाया गया। हालांकि यह विटामिन आसानी से आहार द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता, इसलिए चिकित्सक इस विटामिन के सप्लीमेंट का सेवन करने की सलाह देते हैं।

कोलोरेक्टल कैंसर क्या होता है…
बृहदान्त्र कैंसर (colon cancer) और मलाशय कैंसर (rectal cancer) एक साथ हो सकते हैं, इसे कोलोरेक्टल कैंसर कहा जाता है। मलाशय कैंसर मलाशय में उत्पन्न होता है, जो गुदा के निकटतम बड़ी आंत का हिस्सा होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका के सीडीसी का कहना है कि फेफड़ों के कैंसर के बाद दुनियाभर में होने वाले यह दूसरा सबसे आम कैंसर है।

शोध कैसे किया गया…
शोध में अध्ययनकर्ताओं ने 5,700 से ज्यादा कोलोरेक्टल के मामलों और 7,100 नियंत्रणों का विश्लेषण किया। इसमें जिन लोगों में विटामिन डी की कमी देखी गई, उनमें 31 प्रतिशत ज्यादा कोलोरेक्टल के मामले पांच सालों में दोबारा देखे गए। महिलाओं में यह खतरा 4.2 प्रतिशत और पुरुषों में 4.5 प्रतिशत देखा गया।

Input : samriddhi

यह भी पढ़े : अगर आप हेल्दी रहना चाहते है तो अपनाएं यह टिप्स

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp