Visitors have accessed this post 297 times.

सासनी : उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायती चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष कराने के लिए जहां सरकार पूरी तरह कमर कसने की तैयारी कर रही है, वहीं मतदाता जागरूकता अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को प्रतियोगिताओं के साथ कई तरीकों से स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करने के लिए पे्ररित किया जा रहा है।
मंगलवार को कन्या इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से लोगो को जगरूक किया गया। जिसमें कार्रवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती रचना ने कहा कि लोकतंत्र मे हम सबकी अहम जिम्मेदारी है। सभी 18 वर्ष के युवा युवती अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये। उन्होंने कहा मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली मे अपना दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सके। उन्होने कहा बच्चो मे बहुत टेलेंट है इसे निखारने की आवश्यकता है। कालेज में रंगोली, पोस्टर, वाद विवाद, मेंहदी आदि प्रतियोगिता की गई। जिसमें विजयी छात्राओं को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता 50 से 60 बच्चों ने किया प्रतिभाग जिसमें कु. हिमांशी प्रथम, मीना द्वितीय, तथा वर्षा निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में शिल्पी गौतम प्रथम, सोनिया रानी द्वितीय और कृष्णा तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर में शीतल प्रथम, खुशबू कुश्वाहा द्वितीय, सोनम तृतीय रहीं। क्विज प्रतियोगिता में शाल्वी प्रथम, श्वेता द्वितीय, अंजली तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली में कु. रागिनी और बविता ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। वहीं अंजली दूसरे और चांदनी तीसरे स्थान पर रहीं इस दौरान कार्रवाहक प्रधानाचार्या तथा अन्य शिक्षिकायें मौजूद रहीं।

इनपुट :- आविद हुसैन

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp