Visitors have accessed this post 255 times.

सासनी : आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित नगरपंचायत के निकट निःशुल्क जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें आज के दौर में लोगों के शरीर में घर बना रही बीमारियों का उपचार किया तथा उनसे बचाव के उपाए बताए गये।
इतवार को बच्चा पार्क में न्यू देहली लाईफ लाइन न्यूरोथैरपी सेंटर के बैनरतले लगाए गये शिविर में डा. अमित राज ने कहा कि आज हमारे खान-पान और रहन सहन तथा दौडधूप की जिंदगी में कई रोगों ने लोगों के शरीर को अपना घर बना लिया है। लोगों में रोगों से लडने की क्षमता भी कम होती जा रही है, रोगों से बचाव और उसका सही उपचार करने के लिए यह निःशुल्क शिविर लगाया गया है। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी विपुल लुहाड्या एवं चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने फीता काटकर किया। शिविर में बिना दवा और बिना दर्द तथा साइडिफैक्ट के कई प्रकार के दर्द और शुगर, बीपी जैसी आदि बीमारियों से छुटकारा दिलाने की जानकारी के साथ लोगों के उपचार भी किए। शिविर में एक सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुए। जिसमे दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने जांच कराई। शिविर में रानी उपाध्याय, बजरंग सेेना से अमित ठाकुर, पूनम शर्मा, राज शर्मा,दीपेश वर्मा (बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष), आदि का विशेष सहयोग रहा।

input : avid hussain

यह भी पढ़े : छोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से एक युवक की हुई मौत

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp