Visitors have accessed this post 278 times.

सासनी : आगरा अलीगढ़ एनएच 93 स्थित गांव समामई में बने चौधरी प्यारे लाल इंटर कॉलेज में नवनियुक्त एमएलसी डॉ आकाश अग्रवाल का प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने किया जोशीला स्वागत। नवनियुक्त शिक्षक एमएलसी डॉ आकाश अग्रवाल ने बातचीत के दौरान कहा कि कहा मैंने पहली बार चुनाव ये सोच कर लड़ा कि वित्तविहीन शैक्षणिक संस्थाओं व शिक्षकों की समस्याओं के लिए ये उचित मंच है। मेरी जीत निजी शिक्षकों की जीत है। मैं सदन में इनकी बात रखूंगा।डॉ. आकाश ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक व कॉलेज के हक के लिए लड़ना ही मेरा संकल्प है। नवनिर्वाचित शिक्षक विधान परिषद सदस्य डॉ. आकाश कम्पयूटर साइंस विषय में पीएचडी हैं। पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के पेशे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कभी भाजपा सरकार ने शिक्षक व कॉलेजों की समस्याओं के प्रति सरकार गंभीरता नहीं दिखाई है। अब मैं उनके हक के लिए लडूंगा। छह साल तक इमानदारी से भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करुंगा। डॉ. आकाश अग्रवाल ने 6690 मत से जीत हासिल की। स्वागत करने वालों में चौधरी प्यारेलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य कृष्ण बिहारी सिंह,श्री आर सी कुशवाहा इंटर कॉलेज नया नगला के प्रबंधक व प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, नौरंगीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मामोताकला के प्रबंधक व प्रधानाचार्य महाराज सिंह, विनीत देव, चंद्रवती उच्च माध्यमिक विद्यालय मामोताकला के प्रबंधक व प्रधानाचार्य बोबी सिंह,शिक्षकों में हिमांशु कुशवाह,सतेंद्र चौधरी,हेमंत कुमार,वीरेंद्र कुमार,कोमल कुमार, प्रमोद शर्मा, अनीत कुमार,रजनी देवी, रविशंकर,तेजसिंह आदि मौजूद रहे।

इनपुट :- आविद हुशेन

यह भी पढ़े : हाथरस : जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सड़क पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp