Visitors have accessed this post 311 times.

हाथरस : हाथरस शहर को विकसित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा दिन रात किया जा रहा हैं। आज मथुरा रोड पर इगलास फाॅटक से तालाब चैराहा की ओर पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास पं0 सीपू जी महाराज के सानिध्य में पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा, अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द, व क्षेत्रीय सभासद प्रदीप शर्मा, द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस पटरी का निर्माण जिस प्रकार ओढपुरा फाॅटक से इगलास फाॅटक तक किया गया है उसकी प्रकार इगलास फाॅटक से तालाब चैराह से किया जायेगा। इस पटरी के निर्माण कार्य में कर्वस्टोन लगाकर पेड पौधे भी लगाये जायेंगें तथा लाईट आदि भी लगायी जायेंगी। हमारा उद्देश्य नगर को हरा भरा व खूबसूरत बनाने का हैं। इस अवसर पर वार्ड सभासद प्रदीप शर्मा द्वारा कहा गया कि पटरी के सौन्दर्यीकरण कार्य से नगर की सुंदरता में चार चाॅद लग गये है । तथा हम नागरिकों का भी फर्ज है कि हम पटरी को साफ सुथरा रखें और कूडे को कूडेदान में ही डाले जिससे कि गन्दगी बाहर न फैले और नगर की सुंदरता बनी रहें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा भी कहा गया कि नगर पालिका हाथरस द्वारा अपने सीमित संसाधनों से नगर को विकास करने का प्रयास दिन रात किया जा रहा है । यदि किसी नगर के नागरिकों को कही पर भी पालिका सम्बंधित समस्या का सामना करना पडता है तो पालिका सदैव उस समस्या का निराकरण करने को हमेशा तैयार है । और शीघ्र ही उस समस्या का निराकरण कराया जायेगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ पालिका परिषद के अवर अभियन्ता महेशचंद्र शर्मा, सुनील पाठक व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े ; हाथरस : जिला अधकिरी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागर में सबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp