Visitors have accessed this post 409 times.

सासनी : कोरोना महामारी के कारण बीते मार्च से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। जो इस इतवार यानी 10 जनवरी से यह फिर से शुरू हो गया है। जहां प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस मेले का प्रत्येक इतवार को पहले की तरह आयाजन होगा। मेले में पैथालॉजिकल जांचों, विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।इतवार को बसईं काजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाए गये मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में मौजूद पीएचसी प्रभारी डा. वीएन अवस्थी ने बताया कि इलाज का खर्च ना उठाने वाले लोगों के लिए फिर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन शुरू किया गया है। इन मेलों में पैथोलॉजिकल जांच फ्री होंगी और आयुष्मान भारत योजना के तहत दो लाख से अधिक गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते मार्च माह में इन मेलों का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। अब दस जनवरी से दोबारा मेले शुरू कर दिया गया है। इन मेलों में पैथोलॉजिकल जांच से लेकर दवाइयां भी फ्री में मिलेंगी। मेले में ग्रामीणों की कोरोना थर्मल स्केनिंग जांच की गई, तथा उन्हें दवायें वितरित की गई। इस दौरान डा. नीतू सिंह, डा. अलका सेंगर, सीएचओ कुमारी रसना, बीएचडब्लू आकाश कौशिक, सीएचओ प्रदीप कुमार, एवं आशा तथा आंगनबाडी एवं आशा संगिनी मौजूद थी।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े : सासनी : मोहल्ला आशानगर में पीसपार्टी ने की बैठक कार्रकर्ताओं को सौंपे दायित्व

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp