Visitors have accessed this post 503 times.

कालपी (जालौन) : संगठन के प्रति गति प्रदान हेतु आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला प्रभारी पंडित राजू पाठक के अनुमोदन पर परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी की संतुष्टि पर कालपी नगर के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी आदर्श मिश्रा को परशुराम सेना का विधानसभा सदस्यता अभियान जनपद जालौन का भार सौंपा गया आज News 7 के प्रतिनिधि योगेश द्विवेदी से मुलाकात के दौरान आदर्श मिश्रा ने बताया कि इस संगठन मे लगभग 18 माह से कालपी नगर के परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त है। साथी ही मिश्रा जी प्राइवेट कर्मचारी एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष है। कोरोना कल के कठिन समय मे जिस तरह जरूरतमंदो को राहत सामग्री वितरण करने मे समाज के गरीबो के लिए सहायता करने मे जो भूमिका आदर्श मिश्रा ने निभाई है।व संगठन के प्रति समर्पित भाव से काम करने से संगठन के हाईकमान ने इन्हे विधानसभा सदस्यता अभियान जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी देकर विश्वास व्यक्त किया है। इसी कड़ी मे आपको बता दे कि कालपी नगर मे अपना एक अलग ग्रुप बना कर छात्र जीवन मे कई नेक काम व छात्र संघ अध्यक्ष नियुक्त करा चुके है। सामाजिक गतिविधियो मे भी बगैर किसी भेदभाव के हमेशा जरूरतमंदो के लिए आगे रहते है। परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष आदर्श मिश्रा के कंधो पर एक बार फिर से संगठन ने पुनः विश्वास करते हुए संगठन के विधानसभा सदस्यता अभियान जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी आज सौंपी गई। और अंत मे आदर्श मिश्रा पर विश्वास जताया कि उक्त जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन कर समाज के हर परिवार को जोड़ने का काम करेंगे हम सब उनके साथ है। और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस खुशी मे जिला प्रभारी पंडित राजू पाठक, मीडिया प्रभारी मनोज पांडे, सज्जन त्रिपाठी, बृजेश द्विवेदी, नीलाभ शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, राम श्याम पांडे, राहुल द्विवेदी, मोहन शुक्ला आदि लोग इस खुशी मे शामिल हुए।

input : yogesh

यह भी देखे : जब किसी इंसान की एकदम से मृत्यु होती है तो उसकी प्रक्रिया किस प्रकार होती है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp