Visitors have accessed this post 297 times.

सासनी : श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान से जुडे रामभक्त रिन्कू शर्मा की निर्मम हत्या से क्षुब्ध बजंरग दल एंव विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने गहरा दुख एंव आक्रोश व्यक्त किया।
इतवार को मीडिया से रुबरु होते हुए विहिप एंव बंजरग दल ने सयुंक्त रुप से प्रेस वार्ता के दौरान मंगोलपुरी दिल्ली के रामभक्त रिंन्कू शर्मा की हत्या को मुस्लिम समाज को आक्रामकता का ही प्रमाण बताया। और हिन्दुओ की भावनाओं पर कुठाराधात करते हुए मॉवलिचिगं का उन्हे निशाना बनाना व पिलस की निष्कियता के साथ मूकर्दशक बन नई नई कहानियां गढना जैसी घटनाए चिंता का विषय है। ऐसा होने से जिहादियों के हौसले बुलंद हो रहे है। परन्तु अब बंजरग दल व विहिप जिहादियांे के षडयंत्र को काम मात्र नहीं होने देगे। प्रेस वार्ता के दौरान हिन्दू वादी संगठनों ने मांग की दिल्ली में घटी इस घटना के दोषियों के षडयंत्रकारियो की तुरत गिरफ्तारी की जाए। परिवार को समुचित सुरक्षा, अविलम्ब न्याय, सम्मानजनक मुआवजा तथा भविष्य में एसी जधन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । उन्होंने कहा कि इस संबध में एक ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से शासन एंव सरकार को भी दिया जाएगा। वही देर शाम विश्व हिन्दू परिषद एंव बंजरग दल के कार्यकर्ताओ ने नगर में कैडिल मार्च निकाल कर शोक व्यक्त किया। प्रेस वार्ता के दौरान विद्याभूषण गर्ग, आशुतोष पाठक, पंडित कोमल कृष्ण शास्त्री, अमन पंडित , बिट्टू वाष्र्णेय, कुलदीप शर्मा, मनोज आजाद , ऋषभ शर्मा, जय किशन तोमर, लोकेश गर्ग, मोति गौड, कन्हैया, विशाल शर्मा, देवराज शर्मा, राजीव शर्मा, सोनू वाष्र्णेय, सचिन शर्मा, लवेश चैधरी, अमन कुमार, विष्णु, विकास चैधरी, अंकित, विशाल, दीपू कौशिक, देवराज शर्मा, आशुतोष जादौन, धीरज सोनी, मोनू चैधरी, कान्हा शर्मा, आदि मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp