Visitors have accessed this post 1158 times.

इस साल लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने  भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लंदन में 21 जुलाई से इस टूनार्मेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम को पूल-बी में शामिल किया गया है। इस विश्व कप के लिए पूल-बी में भारतीय टीम के साथ मेजबान इंग्लैंड, अमेरिका और आयरलैंड भी शामिल है।

भारतीय टीम की कप्तानी रानी कर रही हैं और उप-कप्तान के रूप में सविता उनका साथ देंगी। टीम के मुख्य कोच शोर्ड मरिन ने कहा, “राष्ट्रीय शिविर में सभी खिलाड़ियों ने बहुत कड़ी मेहनत की थी। ऐसे में 18 सदस्यीय टीम का चुनाव करना बेहद मुश्किल था। हालांकि, हमे लगता है कि यह टीम विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।”

भारतीय टीम: 

गोलकीपर्स : सविता (उप-कप्तान), रजनी एतिमार्पू

डिफेंडर्स : सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोकर

मिडफील्डर्स : नमीता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान

फारवर्ड्स : रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी और उदिता

Input riya

यह भी पढ़े : क्या आपने देखी है मिठाइयों की इतनी वैरायटी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp