Visitors have accessed this post 327 times.

मुरसान : उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुल गए है। कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल 1 मार्च से खोले गए हैं। मुरसान क्षेत्र के गांव सोगरा में स्तिथ प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई । करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने के लिए विद्यालय में गुब्बारे लगाए गए । विद्यालय में फूलों की सजावट की गई ।

इसके साथ ही विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए । कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई । इस दौरान क्लास में बैठकर बच्चो ने मास्क लगाया रखा । एक साल बाद स्कूल जाने पर बच्चे काफी खुश दिखाई दिए ।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : समुद्र का सबसे बड़ा और विशाल जीव जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp