Visitors have accessed this post 248 times.

बिजनौर : कृषि बिल को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। गाजीपुर बॉर्डर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा लगातार कृषि बिल के विरोध में किसानों के हित को देखते हुए धरना प्रदर्शन जारी है। वही बंगाल चुनाव को लेकर सरकार को घेरने के लिए राकेश टिकैत बंगाल में भी कृषि बिल को लेकर किसानों के बीच जा रहे हैं। इसी बिल को लेकर आज बिजनौर जनपद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाकर कृषि बिल का विरोध किया है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद के कई जगहों पर किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।बिजनौर के झालू रोड पर स्वतंत्र देव के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बीजेपी हाय हाय के नारे लगाए।किसानों ने विरोध करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार में लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है।कृषि बिल को लेकर किसान लगातार इस कानून को वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस बिल को वापस नहीं लिया जा रहा है।इसी को लेकर आज कार्यक्रम में शिरकत करने आए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व उनके काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखाकर इस बिल का विरोध किया है। किसान का साफ तौर से कहना है कि लगातार इस सरकार में पेट्रोल और डीजल सहित एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। किसान महंगाई से खासा परेशान है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जनपद में भ्रमण करके किसानों को कृषि बिल के बारे में क्या बताने आए हैं। इसके लिए यहां हम उनसे मुलाकात करने के लिए खड़े हैं।
INPUT – लोकेन्द्र कुमार

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp