Visitors have accessed this post 1153 times.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं मीठी नहीं बल्कि स्वाद से भरी नमकीन गुजिया के बारे में. इस बार होली पर आप घर पर बड़ी ही आसानी से आलू की गुजिया बना सकते हैं. यह खाने में मीठी नहीं बल्कि नमकीन होती है. आप स्नैक्स की तरह होली में नमकीन गुजिया तैयार कर सकते हैं और त्योहार का मज़ा दोगुना कर सकते हैं।
आलू की गुजिया बनाने के लिए सामग्री
मैदा- 4 कटोरी
बड़े आलू- 4
लाल मिर्च पाउडर- 1 /2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
अमचूर पाउडर -1/2 चम्मच
गरम मसाला-1 चम्मच
तेल-आवश्यकतानुसार
जीरा-1/2 चम्मच
आलू की गुजिया बनाने की विधि
मैदा में नमक और आवश्यकतानुसार तेल डाल कर अच्छी तरह से गूंथ ले.मैदे को अच्छी तरह से हाथ से मसलते हुए थोड़ा गुनगुना पानी डालकर गूथें.इस डो को कॉटन के हल्के गीले कपड़े से ढककर रख दें.आलू को छोटे छोटे आकार में काट लें, फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें.तेल में जीरा, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर डालें और उसमें कटे हुए आलू डाल दें.ऊपर से गर्म मसाला डालें और ढककर पकने दें.आलू पकने पर गैस बंद करें और भरावन को ठंडा होने दें.आलू के ठंडा होने पर मैदा की एक लोई लेकर पूड़ी के आकार में बेल लें.इस लोई में आलू का मिश्रण भरें और पूड़ी के किनारे थोड़ा पानी लगाकर गुजिया का आकर देते हुए बंद कर दें.एक-एक करके सारी गुजिया तैयार करें.एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और सारी गुजिया को सुनहरा होने तक तलें.हरी चटनी, चाय व सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें
यह भी देखे : घर पर कैसे बनाएं मावा गुजिया सरल व आसन तरीके से
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp