Visitors have accessed this post 274 times.

हाथरस : जिस प्रकार देशभर में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसको बढता देख भारतीय जनता पार्टी द्वारा बढचढकर मरीजो की मदद व आवश्यक वस्तुयों की आपूर्ति के साथ – साथ काला बाजारी को रोकने के लिये तत्पर है । भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व पूर्व विस्तारक अनुराग अग्निहोत्री द्वारा ए०बी०जी० हॉस्पिटल सासनी व अन्य हॉस्पिटल में जाकर व्यक्तिगत निरीक्षण करते हुए कोविड वार्ड के मरीजों के बारे में विस्तृत जानकारी ली की मरीजों को ओक्सीजन, फेवीफ्लू 400एमजी गोली व रेमडेसिविर की जरुरत पड़ने पर उपलब्धता की मात्रा की जानकारी ली |
इसी विषय को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने आज जिलाधिकारी से मिलकर वार्ता की जिसमें ऑक्सीजन, फेवीफ्लू 400एमजी गोली व रेमडेसिविर की पर्याप्त मात्रा में मरीजों को जरुरत पड़ने पर सभी हॉस्पिटल में उपलब्ध हो एवं साथ ही जिलाधिकारी से हाथरस जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिये कहा जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इसकी उपलब्धता कराई जायेगी| एवं साथ ही जिलाधय्क्ष ने आयाश्यक वस्तुयों की बाज़ार में काला बाजारी न हो और जो व्यक्ति काला बाजारी कर रहा है उसे विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये । भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारे लिये एक – एक मरीज का स्वास्थ्य होना बहुत जरुरी है । भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कोविड से लड रहे मरीजों के देखरेख के लिये बाध्य है। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकना है। इसके साथ ही रोजमर्रा की सभी बस्तुएं पर्याप्त मात्रा में हर किसी के लिये उपलब्ध हो, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये एक दूसरे से उचित दूरी हमेशा बनाये रखें और मास्क का प्रयोग करे बिना मास्क के घर से बाहर ने निकलें ।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी पढ़े : इस गर्मी भरे मौसम में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave