Visitors have accessed this post 356 times.

हाथरस : आज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में सासनी गेट चौराहे पर वैश्विक महामारी कोरोना के विकराल रूप धारण करने पर एक निशुल्क ट्रिपल लेयर मस्क वितरण कार्यक्रम रखा गया, जिसमें जो लोग बिना मास्क के आज भी अपने घरों से निकल रहे हैं उनको जागरूक करने के लिए एवं कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए ट्रिपल लेयर मास्क वितरण किए गए, मास्क वितरण के साथ-साथ लोगों को इस महामारी से बचने के लिए लोगों को विभिन्न बातों को बता कर जागरूक किया गया एवं यह भी कहा गया है कि सभी लोग शासन प्रशासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें, एवं शासन प्रशासन का सहयोग करें,और खुद भी स्वस्थ रहें और लोगों को भी स्वस्थ रहने दें,आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलें अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें जितना संभव हो सके उतनी लोगों की किसी भी माध्यम से मदद करें, कार्यक्रम में वक्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी के रूप में जनता के बीच में अपने विचार व्यक्त किए, और यह भी कहा गया कि शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉक डाउन है उसका भी हम सबको पालन करना है हम सब की भी जिम्मेदारी बराबर बराबर है, उधर भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने यह कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हम सबको अपने अपने घरों पर बैठ कर ही कोरोना से युद्ध लड़ना है,और कोरोना को भगाना है,मास्क वितरण से जनता में काफी खुशी की लहर देखी, लोग निशुल्क ट्रिपल लेयर मास्क को पाने के लिए आतुर दिखे, और 1000 निशुल्क मास्क वितरण किए गए, मास्क वितरण करने वालों में उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, रमेश राजपूत, मुकेश सोनी, दिलीप चौधरी, पूर्व सभासद रमन माहौर,महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राजकुमारी चौहान,रूमी अग्रवाल,अमन पराशर, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक,संजय ग्रोवर बाटा,करण वार्ष्णेय मुख्य रूप से उपस्थित थे

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ । हक़ की बात ।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave