Visitors have accessed this post 227 times.

सासनी : आॅक्सीजन स्तर को बनाए रखने और बढाने हेतु जिन होम्योपैथिक दवाओं का सोशल मीडया पर प्रचार किया जा रहा है उन्हें बिना किसी होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह नहीं देनी है। क्योंकि वह बिना सलाह के दवा नुकसान भी कर सकती है।

गुरूवार को यह जानकारी डा. इंद वाष्र्णेय ने बताया कि होम्योपैथिक दवा का ज्ञान सभी को नहीं होता ज्ञात रहे कि होम्योपैथिक दवाईयां लक्षणों के आधार पर दी जाती है। इसलिए बिना चिकित्सक के सलाह के दवाओं का न लें। डा. कुनाल वाष्र्णेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल संदेशों इनगोर करें क्योंकि दवाओं का असर उनके नाम से नहीं होता। उसमें मात्रा का भी होना अति आवश्यक है। जिसे चिकित्सक ही बता सकता है। इसलिए बिना चिकित्सक की सलाह के दवाओं का प्रयोग न करें। डा. हर्ष गर्ग ने बताया कि व्हाटस्प आदि पर वायरल रहे रहे दवाओं के नाम में एस्पीडोस्पर्मा वेनेडियम कार्बोवेज आदि दवाओं का पचार किया जा रहा है, यह दवायें फेंफडों में संबधित रोगों में काम करती है। होम्यापैथिक मेडिलकल एसोसियेशन हाथरस यूनिट के इन पूर्व पदाधिकारियों ने पत्र लिखकर सोशल मीडिया फेसबुक व्हाटासप पर प्रसारित संदेशों को गलत बताते हुए कहा है कि किसी भी दवा को चिकित्सक की देख-रेख में लें क्योंकि इनके साइडिफेक्ट भी हो सकते है। किसी भी दवा को पंजीकृत चिकित्सक की सलाह से लें।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : इन पौधों को लगाने से आपके घर के आसपास नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave