Visitors have accessed this post 322 times.

हाथरस : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों, जिले के कोविड संक्रमण की स्थिति व प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत शासन से नामित नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ तहसील सासनी के समामई रूहल के गाँव में कैम्प लगाकर नव निर्वाचित प्रधानों के साथ कोविड-19 के टीकाकरण के बारे में बैठक की । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नव निर्वाचित प्रधानों जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक हैं उनका टीकाकरण कराये जाने तथा अपने-अपने ग्राम पंचायत में जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आप एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं तथा आपका दायित्व है कि कोरोना के टीकाकरण से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए तथा एक सप्ताह के अंदर टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। गाँवों को साफ एवं स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है यदि गाँव साफ रहेंगे तो बीमारियों की आंशका नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि आस-पास साफ-सफाई कराने एवं ब्लीचिंग पाउडर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव कराने तथा गावों में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य पूरा किया जाये। उन्होंने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने गाँव के विकास कार्यों को कराये जाने के लिये रणनीति तैयार कर उस पर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गाँव के अंदर अच्छे पार्क, खेल का मैदान, तालाब सुव्यवस्थित तरीके से होने चाहिये यदि नहीं हैं तो उसके लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर ने नव निर्वाचित प्रधानों को उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो योजनाऐं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं उसका अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी लाभ उठाऐं। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश देते हुये कहा कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में 10-10 वृक्ष पीपल के अवश्य लगायें। जिससे कि वातावरण में आॅक्सीजन के स्तर को पूरा किया जा सके। शासन से नामित नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली ने नव निर्वाचित प्रधानों को शुभ कामनाऐं देते हुये कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें तथा ग्राम पंचायतों में टीकाकरण से कोई व्यक्ति छूटने न पाये। इसके लिये उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है क्योंकि टीकाकरण से यदि कोई व्यक्ति छूट जायेगा तो उसके लिये कोरोना होने की संभावना बनी रहेगी। उन्होंने गाँव के अंदर शत प्रतिशत टीकाकरण तथा साफ-सफाई, फोबिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये 2 गज की दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इनपुट :- ब्रजमोहन ठेनुआ

यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave