Visitors have accessed this post 681 times.

सासनी : जहां सरकार कोरोना वायरस पर विजयश्री प्राप्त करने के लिए सख्ती से पेश आ रही है, वहीं लोग सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइंस का पालन न कर सरकारी फरमानों की धज्जियां उडा रहे हैं इसमें सरकारी कर्मचारी भी पीछे नहीं है।
बता दें कि कोरोना कफ्यू के कारण बाजार सुब छह बजे खोले जाते है। और बारह बजे बंद कर दिए जाते है। इस बीच बैंकांे का भी समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। मगर सासनी की सेंट्रल बैंक में लगी ग्राहकों की भीड दर्शा रही है। कि इनके लिए कोरोना वायरस कोई एहमियत नहीं रखता और न ही सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस कोई मायने नहीं रखती। इस ओर न तो किसी भी पुलिसया प्रशासनिक अफसर का ध्यान नहीं है। यहां शोसड डिस्टेंस तथा सेनेटाइजर जैसी कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : थायराइड को कम करने के लिए अपनाएं यह तरीके

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave