Visitors have accessed this post 823 times.
चंदपा (हाथरस) : चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव दरकई स्थित गौशाला के अंतर्गत गौवंशों के मिले अबषेश , जब ग्रामीणों को सूचना मिली तो भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर व चंदपा पुलिस भी पहुंच गई और गौवंशों के अबषेशों को जल्दबाजी में दफन करा दिया गया , ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में भारी संख्या मैं गौवंश थे अब काफी कम तादाद में रह गए हैं गोंवंश , मौके पर सीओ सादाबाद व कोतवाली प्रभारी पहुंच गए थे , आरोप है कि गौशाला में गोंवंश मर रहे हैं व बाहर खेत में काट दिये जाते हैं ,वहां से लगभग आधा दर्जन गोवंशों के अबषेश मिले हैं , ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मौके पर पुलिस तो पहुंच गई मगर तहसीलदार रास्ते से ही लौट गये , जबकि मामले की सूचना मिलने पर गौरक्षा समिति के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए , अब बिना पोस्टमार्टम के ही गोंवशों को दफन करा दिया गया ।
इनपुट : शिवम जादौन
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE