Visitors have accessed this post 465 times.

सादाबाद : राया रोड स्थिति आर बी एस इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य बी एस उपाध्याय शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य बीएस उपाध्याय ने बताया कि जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना। योग करने से हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और हमारे शरीर में पनप रही बीमारियों से लड़ने में सहायक होता है। “करो योग रहो निरोग” को ध्यान में रखते हुए हमें प्रतिदिन सूर्य उदय से पहले योगाभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहने के साथ-साथ निरोग भी रह सके और शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर वरुण उपाध्याय, शुभम उपाध्याय, मुनेश पचौरी, मनीष सिकरवार आदि उपस्थित रहे।

input : ranjeet kumar

sasni new wave