Visitors have accessed this post 358 times.

सादाबाद :  कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र फौजदार एवं किसान यूनियन के मनोनीत राष्ट्रीय सचिव आगरा,अलीगढ़ मण्डल प्रभारी चौधरी साहब सिंह व युवा जिला अध्यक्ष बॉबी सिंह जाट एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सादाबाद अशोक चौधरी का ,बलदेव मथुरा की ग्रामसभा गढसोली, जादोंपुर,दघेण्टा,काशिमपुरएवं बरौली के प्रधान तथा गाँव पचावरी एवं गढ़ी ख्याली के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सयुंक्त रूप से कोमल सिंह भगत के आवास पर पगड़ी एवं फूलमालाओं से स्वागत किया गया।स्वागत समारोह में रनवीर प्रधान,हाकिम सिंह प्रधान,रामवीर सिंह प्रधान,उदयवीर सिंह सरपंच,अवधेश रावत, पं0वेद प्रकाश,मुकेश भरंगर,नेमसिंह,रत्नबाबा, सोनू,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

इनपुट : रंजीत कुमार

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave