Visitors have accessed this post 661 times.

थाना सिम्भावली पुलिस ने सर्विलान्स टीम की मदद से थानाक्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23/24-08-18 की रात्रि को ज्वैलरी शाॅप में अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही पर चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी, मोबाईल फोन आदि बरामदः-
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 24.08.18 को वादी श्री फजलुर्रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान निवासी मैन रोड कस्बा व थाना सिम्भावली जनपद हापुड ने थाना सिम्भावली पर आकर सूचना दी कि दिनांक 23/24-08-18 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा वादी की ज्वैलरी शाॅप से 4ण्5 किलो चांदी व 150 ग्राम सोना तथा 50,000/ रूपये नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मु0अ0सं0 205/18 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी गढमुक्तेश्वर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिम्भावली श्री दिनेश यादव, सर्विलांस प्रभारी श्री राहुल चैधरी, उ0नि0 अनीस अहमद व आरक्षी प्रदीप सर्विलान्स सैल आदि सहित एक टीम गठित की गई थी। दिनांक 11/12-09-18 की रात्रि में दौराने चैकिंग बक्सर रैगुलेटर से 04 अभियुक्तोे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया एंव जेवरात को सतीश पुत्र कृतपाल निवासी बागवाला कुचेसर फोर्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर को बेचना बताया गया। सतीश उपरोक्त की निशानदेही पर उपरोक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1-बलवीर पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम लुधपुरा थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
2-रोहताश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बेनीपुर थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।
3-सुमित पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम अभयपुर थाना खानपुर जनपद बु0शहर।
4-सतीश पुत्र कृपाल सिंह निवासी मौहल्ला बागवाला कुचेसर फोर्ट थाना बीबीनगर जनपद बु0शहर।

बरामदगी का विवरणः-
1-गले का हार -04, पैण्डिल-01, झुमकी-07 जोडी, कंगन-05 जोडी (सभी पीली धातु)।
2-चुटकी-09 जोडी पैरों की सैंपिल-04 जोडी सभी (सफेद धातु)।
3-21100/ रूपये नगद।
4- एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का जिसका EMEI NO.-35447008052447 o 354471080524145A।
5-एक मोबाइल कार्बन कम्पनी का जिसका EMEI no. 911611350821825।
6-एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का सिल्वर कलर जिसका EMEI-353508070925214 व 353526082321018।
7-एक मोबाईल सैमसंग कम्पनी का जिसका EMEI no.35327708232107 व 35326082321018।
8-एक अदद छैनी व एक अदद हथौडा।
9-एक सिलैण्डर आक्सीजन।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 श्री अनीस अहमद थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
2-उ0नि0 श्री गोविन्दशरण थाना सिम्भावली जनपद हापुड।
3-आरक्षी सुमित कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड

INPUT –  प्रमोद शर्मा