Visitors have accessed this post 346 times.

कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर ने 3 शातिर अपराधियों को सघन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने 1 अगस्त को हुई बैंक के बाहर से लूट व नहर पुल के पास लूट को कबूला गढ़मुक्तेश्वर के SBI बैंक से फारूक व उसके साथी शाहिद जो एक साथ मोटरसाइकिल से बैंक से पैसे निकालकर निकले थे कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार रास्ते में उनका थैला झपट कर भाग गए थे जिसमें उनके ATM कार्ड ग्रीन कार्ड SIM कार्ड वह ₹100000 थे जिसकी सूचना पर मुकदमा अंकित किया गया था दिनांक 20/8/18 कोई दूसरी लूट की घटना जो कि अठसैनी नहर पुल से होते हुए की गई थी कि तहरीर दवेंद्र पुत्र गजेंद्र ने दर्ज कराई थी उक्त दोनों लूट को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को एसपी के आदेश पर एक टीम गठित कर अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम में आज कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई स्टेट बैंक व नहर पुल पर जिन  बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था वह किठौर की ओर से आने वाले हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपी कपिल पुत्र दुष्यंत लहरा बिट्टू पुत्र किशनपाल पलवाड़ा सूरज पुत्र ब्रहमपाल निवासी मोहम्मद पुर बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को चेकिंग के दौरान जो कि एक मोटरसाइकिल पर सवार थे को रोक लिया तलाशी पर आरोपियों के पास से ₹39500 एक जोड़ी कानो के कुंडल एक 315 बोर का तमंचा चार जिंदा कारतूस एक चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है कड़ी पूछताछ में तीनों ने दोनों लूट का जुर्म स्वीकार किया सी ओ पवन कुमार ने दोनों लूट का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है तीनों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रह चुका है जिनपर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं

INPUT – प्रमोद शर्मा