Visitors have accessed this post 231 times.

अमेठी में जैसे-जैसे 2022 का चुनाव नजदीक आता जा रहा है,चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रहे हैं,ऐसे में समाजवादी पार्टी के निर्देशन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन किया,जिसमे 2012 से 2017 तक जो भी कार्य सामाजवादी पार्टी द्वारा किये गये थे उनसे लोगो को रूबरू करवाने के लिए थोरा,बेनीपुर,विद्युत विभाग,बस स्टैंड,डाकबंगला,वर्कशॉप,लगभग 10 से 12 किलोमीटर के अंतराल में जो भी सपा द्वारा काम कराये ग़ये थे उसको गिनाने का काम साइकिल रैली के माद्यम से किया गया,जिसमें सेकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।वही समाजवादी पार्टी के अध्यक्षों का कहना है,की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के द्वारा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अनीश रजाजी के निर्देश पर आज हर विधानसभा हर जिले में 2012 से 2017 के बीच में जो कार्य किए गए थे वह गिनाया जा रहा है,वर्तमान सरकार जो भाजपा सरकार है,उससे लोग महंगाई से त्रस्त हैं,डीजल पेट्रोल की बात की जाए तो ₹100 से ऊपर हो गया है,गैस हजार रुपए के ऊपर हो गई है,सब्सिडी के नाम पर केवल लोगो और किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है,खाद की बात करें तो 5-10 किलो खाद कम कर दिया गया है और उसका रेट भी बढ़ा दिया गया है, ये किसानों का विकास करेंगे और किसानों की आय बढ़ाने का काम करेंगे,योगी जी केवल झूठ बोलने का काम करते हैं,देश की जनता को केवल बेवकूफ बनाने का काम करते हैं कोरोना के नाम पर 2 साल से विद्यालय को बंद कर दिया गया है,यह इसलिए किया गया है,कि अगर बच्चे पढ़ेंगे तो वह सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे,अगर वो शिक्षित नही होगी तो, जिस हालत में को छोड़ दिया जाएगा,वो वैसे ही पड़े रहेंगे,इसीलिए विद्यालय को 2 साल से करोना के नाम पर बंद कर दिया गया है,अगर देखा जाएगा तो कोरोना सबसे बड़े घोटाले के नाम पर सामने आएगा अगर केंद्र सरकार प्रदेश सरकार ये जो मिली जुली सरकार है,इसकी सही तरीके से जांच की जाए, तो घोटालों पर घोटाले किये गए है, शिक्षा विभाग में भी घोटालों पर घोटाला किया गया,पूरे देश की जनता महंगाई लूट-खसौट, बलात्कार को लेकर त्रस्त है,अबकी बार 2022 में हर युवक ने लाल गमछा बांध लिया है,हर युवक माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा, जनपद अमेठी के चारों विधानसभा में विधायकों को भेजने का काम करेंगे।

Rahul verma copy

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave