Visitors have accessed this post 336 times.

उन्नाव : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में निर्मित आवासों के लाभार्थियों का गृृह प्रवेश एवं आवास की चाभी वितरण किया गया। इस संदर्भ में योजनान्तर्गत लाभार्थियों को जनपद के एन0आई0सी0 केन्द्र पर 15 एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर 100-100 लाभार्थियों को गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण विधायक और प्रमुखगण व अन्य सम्मानित प्रतिनिधि की उपस्थिति में सफलता पूर्वक किया गया। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2020-21 में 12940 एवं वर्ष 2021-22 में 4252 लाभार्थियों को आवास दिया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 84 लाभार्थी एवं वर्ष 2021-22 में 43 लाभार्थियों को आवास दिये गये, जिसमें से जनपद स्तर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 केन्द्र पर 15 लाभार्थियो को गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण किया गया। विकास खण्ड मुख्यालय पर 100-100 लाभार्थियो को विधायको / प्रमुखों की उपस्थिति में गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण किया गया।

विधायक पुरवा अनिल सिंह, एवं प्रमुख द्वारा असोहा में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक मोहान बृजेश रावत, विधायक सफीपुर बम्बालाल, प्रमुख द्वारा औरास में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक बांगरमऊ, श्रीकांत कटियार एवं प्रमुख द्वारा बांगरमऊ में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, प्रमुख द्वारा बिछिया में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्य 100 रही, प्रमुख द्वारा बीघापुर में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्य 100 रही, विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार एवं प्रमुख द्वारा फतेहपुर-84 में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही। विधायक बांगरमऊ श्रीकांत कटियार द्वारा गंजमुरादाबाद में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक मोहान के प्रतिनिधि, एवं प्रमुख द्वारा हसनगंज में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक पुरवा अनिल सिंह एवं प्रमुख द्वारा हिलौली में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर एवं प्रमुख द्वारा मियांगंज में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक मोहान बृजेश रावत द्वारा नवाबगंज में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक पुरवा अनिल सिंह द्वारा पुरवा में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही,विधायक सफीपुर बम्बालाल, एवं प्रमुख द्वारा सफीपुर में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, अध्यक्ष विधानसभा के प्रतिनिधि अरूण दीक्षित एवं प्रमुख जी द्वारा सि0करन में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं प्रमुख द्वारा सि0सरोसी में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही, प्रमुख द्वारा सुमेरपुर में चाभी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लाभार्थियों की संख्या 100 रही इस प्रकार कुल 1615 लाभार्थियों को चाभी वितरण की गयी।

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का सफल आयोजन के क्रम में जनपद उन्नाव में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में कुल 17192 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत कर 11799 आवास पूर्ण कराये गये शेष 5393 आवास निमार्णाधीन हैं एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में वर्ष 2020-21 व 2021-22 में कुल 127 आवास स्वीकृत करते हुए 85 आवास पूर्ण कराये गये शेष 42 आवास निर्माणाधीन है पूर्ण आवासों में से 1615 लाभार्थियों को माननीय मुख्य अतिथियों के द्वारा गृह प्रवेश कराकर चाभी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद व विकास खण्ड स्तर पर किया गया।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave