Visitors have accessed this post 279 times.

मुरसान : भारत के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती आज मंगलवार के दिन कस्बा मुरसान के ब्लॉक रोड पर स्थित सीएससी वाई- फाई चौपाल के कार्यालय पर मनाई गई। कार्यालय में उपस्थित लोगों ने सरदार भगत सिंह के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ओम चौधरी ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। उनके सपनों को साकार करते हुए देश प्रेम रूपी ज्वाला को हमेशा अपने दिल में जगाए रहना चाहिए । वही लोकेश चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह जैसे देशभक्तो ने देश को अंगे्रजो से आजाद तो करवा दिया, लेकिन इस आजादी को कायम रखना सभी देशवासियों व युवाओ की जिम्मेदारी है। हमारा देश आज भी गुलामियों कि बेडिय़ो से जकड़ा हुआ है। देश भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता, दहेज प्रथा, मृत्युभोज, नशा जैसी अनेक बुराईयों से घिरा हुआ है, देश को इन बुराईयों से आजाद करवाना ही सच्ची आजादी मानी जाएगी तथा भगत सिंह जैसे देशभक्तों की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा। इस मौके पर ओम चौधरी , लोकेश चौधरी, अत्ति चौधरी, हिमांशु चौधरी, साहिल खान, गुंजन ठेनुआ, रहीश चौधरी, बलराम शर्मा, हरेंद्र चौधरी, अजय चौधरी, सोमेश ठेनुआ, कान्हा चौधरी , सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

इनपुट : ब्रजमोहन ठेनुआ