Visitors have accessed this post 546 times.

सोनभद्र आज खड़िया बाजार के रेलवे ट्रैक के समिप एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा बनाये जा रहे हाल रोड पर अचानक एक्सीडेंट हुआ जिसके जानकारी के बाद एनसीएल खड़िया परियोजना समेत गाँव वाले भी मौके पर पहुँचे। जिसके बाद एनसीएल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ पर जानकारी मिली कि एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए हाल रोड का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से कराने के प्रयास मे इस तरह की घटना  उसी दरम्यान आज एनसीएल खड़िया परियोजना के डोजर ऑपरेटर के लापरवाही  के  कारण पीछे खडी सकानीया मे  जो मिट्टी डालने का काम करती है को जोरदार टक्कर मार दी गाड़ी मे मौजूद स्कानिया चालक प्रदीप भारती पुत्र तुलसी भारती घायल हो गया। ड्राइवर ने तत्काल फोन कर अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे घरवालों ने ग्रामीणों कि मदद से उसे बडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया घटना के बाद एनसीएल के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ड्राइवर को उपचार के लिए  जयंत के नेहरू शताब्दी अस्पताल भेजा गया। जहाँ घायल युवक का इलाज चल रहा है। मौके पर उपस्थित एनसीएल खड़िया परियोजना के सेल्स ऑफिसर अरसद अली द्वारा गोल मटोल जवाब देते हुए बताया गया कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। किसी प्रकार की चोट नही आई है और उसे हल्की चोट की वजह से चिकित्सालय भेजा गया है वही खड़े ग्रामीणों की माने तो पैर में चोट आई है। सूत्रों की माने तो हाल रॉड बनाने का कार्य एनसीएल खड़िया परियोजना को करना था पर एनसीएल द्वारा तेल पानी लगाकर बीजीआर को भी अपने साथ कार्य को पूरा करने के लिए स्कानिया सहित चालक बुलाकर कार्य कराया जा रहा था।
ज्ञात हो इसी प्रकार की लापरवाही के कारण कुछ दिन पूर्व एनसीएल बीना परियोजना मे कार्य करा रही केएन इंटरनेशनल आवो कंपनी में टिपर चालक की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति  को अपने जिंदगी गवानी पणी थी। जिसका लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। जिसका मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि आज यह दूसरी घटना भी लापरवाही के कारण हो गयी गनिमत है कि आज की घटना में युवक के पैर में ही चोट आई है

INPUT – MANOJ SINGH RANA