Visitors have accessed this post 267 times.

 बांदा : उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा डॉयल 112 की टीम बांदा पहुंचकर शहर व्यस्तम सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया साथ ही एल०ई०डी० के माध्यम से लघु फिल्में दिखाकर लोगों को डॉयल 112 की खूबियां भी बतायी, डॉयल 112 का मुख्य स्लोगन “इमरजेंसी कोई नम्बर सिर्फ एक” टीम ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं प्राकृतिक आपदा जैसी परेशानियों में मदद के लिये केवल एक नम्बर ही डॉयल करें आपको मदद तत्काल पहुंचायी जायेगी| वहीं सी०ओ० सिटी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा डॉयल 112 की टीम बांदा जनपद आयी हुयी है, हमने शहर के रामलीला मैदान और रेलवे स्टेशन में टीम के द्वारा नुककड़ नाटक कर लोगों को डॉयल 112 के बारे में जागरूक किया और इस नम्बर का प्रयोग कैसे करना है इसकी जानकारी दी साथ में एल०ई०डी० के माध्यम लघु फिल्में दिखाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे

 

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास