Visitors have accessed this post 621 times.

गुजरात : गुजरात के राजकोट में दिलचस्प वाकया सामने आया है. यहां शादी के दिन ही एक लड़की ने अपने विश्वविद्यालय की परीक्षा दी. लड़की दुल्हन के जोड़े में ही एग्जाम केंद्र पहुंची तो वहां मौजूद टीचर से लेकर स्टूडेंट्स उसे देखते रहे गए

दुल्हन के पोशाक में एग्जाम दे रही इस लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह परीक्षा लिखती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस दुल्हन का नाम शिवांगी बगथरिया है और वह स्नातक की छात्रा हैं. 

शिवांगी सुबह बैचलर ऑफ सोशल वर्क के 5वें सेमेस्टर की परीक्षा देने शांति निकेतन कॉलेज पहुंची थीं. दुल्हन के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजकोट की दुल्हन लाल लहंगा और भारी गहने पहने एक डेस्क पर शांति से बैठकर पेपर लिख रही है. 

आपको बता दें कि शादी होने जाने की वजह से अब भी कई लड़कियां अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं. ऐसे में शिवांगी ने एक उदाहरण पेश किया कि जिंदगी में आपसे और आपकी शिक्षा से अधिक कुछ  महत्वपूर्ण नहीं है. इसे लेकर शिवांगी का कहना है कि महिलाओं सहित सभी के लिए शिक्षा जरूरी है.  माता-पिता और लड़कियों को भी शिक्षा को अधिक महत्व देना चाहिए.

Input : Sapna saxena

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave