Visitors have accessed this post 635 times.

दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर उनकी बेटी से मिले। वे करीब पांच मिनट तक उनके घर रुके। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को सभी जानकारियां दीं। कल सरकार संसद में बयान देगी। बता दें कि वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर जिसमें सीडीएस बिपिन रावत सवार थे, वह क्रेश हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। इसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया था। सभी को अस्पताल ले जाया गया। हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी थीं। जिस जगह हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ वहां जंगल था। वायु सेना ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वायु सेना का mi17v5 हेलीकॉप्टर जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे उसका कुन्नूर में एक्सीडेंट हो गया है।
कैसे हुआ हादसा : अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि हादसे का कारण क्या रहा। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
कौन हैं बिपिन रावत : जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। पूर्व में वे थल सेना अध्यक्ष रह चुके हैं। वे उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के निवासी हैं।
सीडीएस बिपिन रावत के परिजनों से मिले रक्षा मंत्री : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर गए और उनकी बेटी से मुलाकात की। वे करीब पांच मिनट तक उनके घर रुके। रक्षा मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सभी जानकारियां साझा की। कल सरकार संसद में बयान देगी।