Visitors have accessed this post 483 times.

एटा-थाना कोतवाली देहात पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 251 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत करीब 35 लाख) रुपये तथा तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर सहित 02 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार।

एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा 02 शातिर गांजा तस्करों को कैंटर में छुपाकर ले जा रहे गांजा (कीमत करीब ₹35 लाख) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है

घटनाक्रमानुसार दिनांक 08.01.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर गांजा तस्करों को आगरा रोड नगला किसी मोड़ के पास से समय करीब रात्रि 23:50 बजे ट्रक में छुपाकर ले जा रहे 251 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 35 लाख रुपये) व एक कैंटर (डीएल 1 एम 7813) के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी चंदन मुखिया निवासी 284 डी ब्लॉक सकूरपुर जेजे कॉलोनी पीतमपुरा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की है। यह गाड़ी दिनांक 29.12.21 को न्यू दिल्ली से कलकत्ता ले गए फिर दिनांक 31.12.21 को कलकत्ता से दिनांक 01.01.22 को बालेश्वर (उड़ीसा) गए जहां उसे धरमवीर मिला। तथा हम तीनों ने मिलकर माल लोड किया तथा दिल्ली के लिए निकले थे तथा धरमवीर ने कहा कि वो तुम्हें दिल्ली मिलेगा। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गाड़ी मालिक चंदन हम लोगों से गांजे की तस्करी कराकर उसे अच्छे दामों पर दिल्ली में बेचता है। इस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 11/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 420 भादंवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

महत्वपूर्ण तथ्य-
1. उडीसा से दो से ढाई हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से गांजा लोड होकर दिल्ली में 12-14 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से धर्मवीर द्वारा बेचा जाता है।
2. गाडी लोड होते समय दूसरा ड्राइवर होता है तथा डिलीवरी के समय दूसरा ड्राइवर होता है।
3. उक्त गाड़ी की डिलीवरी धर्मवीर जिसका मो0न0-9955414545 है जो दिल्ली का रहने वाला है उक्त माल को ब्रिटानिया चौक पर स्वयं रिसीव करने वाला था एवं उसके द्वारा ही वालेश्वर (उड़ीसा) में उक्त गाड़ी को लोड कराया गया था उसके साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति था जिसका नहीं पता है धर्मवीर द्वारा चालक को हिदायत की गयी थी कि गाडी को दिल्ली लेकर पहुंचो मैं अपनी प्राइवेट गाडी से दिल्ली पहुंच रहा हूं वही रिसीव कर लूंगा।
4. उक्त गांजा माफिया धर्मवीर उपरोक्त की उक्त मोबाइल के आधार पर जांच कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
5. चालक दि0 29.12.2021 को दिल्ली से रोल वाली पन्नी लोड कर कलकत्ता लेकर गया था।
6. यह लोग उडीसा से टाटा जमशेदपुर (झारखण्ड) से बिहार होते हुए बनारस ( उ०प्र०) से प्रयागराज ( उ०प्र०) से एटा से अलीगढ़ होते हुए गांजे को दिल्ली तस्करी को लेकर जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. हबीब आलम पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी ग्राम हजादपुर थाना चांचल जिला मालदा (प० बंगाल)
2. पदम सिंह पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी ग्राम नयागांव थाना कौसती जिला नवलपरासी (नेपाल)

बरामदगी-
1- 71 पैकेट अवैध गांजा वजन (251 कि0ग्रा0 लगभग)
2- 01 कैंटर (डीएल 1 एम 7813)

प्रकाश में आये अभियुक्तों का नामपता-
1- चन्दन मुखिया निवासी 284 डी ब्लॉक सकूरपुर जे०जे० कॉलोनी पीतमपुरा नार्थ वेस्ट दिल्ली।
2- धर्मवीर निवासी नमालूम

गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल-
1- प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र
2- निरीक्षक अपराध श्री रामराज यादव
3- वरि.उ.नि. देवीचरन सिंह
4- है०का० वीरेंद्र पाठक
5- रि०का० मोनू कुमार
6- उ० नि० अनुज कुमार चौहान (स्वाट टीम)
7- है०का० शगीर खां (स्वाट टीम)
8- गिरीश कुमार (स्वाट टीम)
9- का० विष्णु कुमार (स्वाट टीम)
10- का० उमंग कुमार (स्वाट टीम)
11- का० शीशपाल (स्वाट टीम)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की गई है |

INPUT – PANKAJ GUPTA

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE