Visitors have accessed this post 250 times.
हाथरस : 26जनववरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम रावत शिक्षा समिति दिव्यांग विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र हाथरस के प्रांगण में आयोजित किया गया , कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि वासुदेव माहौर , क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुसुचित मोर्चा ,राजेश कुमार उपाध्याय, एंड सतीश चन्द्र उपाध्याय ,एस पी उपाध्याय , महावीर प्रसाद गोतम , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एम एल रावत अध्यक्ष संस्था सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे ,उपाध्यक्ष मण्डल प्रभारी लखनऊ , राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तर प्रदेश राजमाला, जिला अध्यक्ष दिव्यागजन विकास संगठन, दिव्यांग सैना सभासद रमन माहौर रामेस्वर सारस्वत मुबीन खांन आदि से सयोक्त रुप से सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान के साथ देश पर अमर शहीद होने वाले के सभी के जय कारो से प्रागागण गुज उठा संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत संस्था सहयोगियों द्रारा सभी का अंग अंग बस्र् डुपट्टा पहना फूल माला पहना कर स्वागत किया उस्तीत अथितियो ने देश पर शहीद अमर सहीदो के वलीदान को भुलाया नही जा सकता मुख्य अतिथि वासुदेव माहौर ने विस्तार से जानकारी दी संस्था अध्यक्ष डॉ एम एल रावत ने सभी का आधार व्यक्त करते हुए दिव्यांग जन को सम्मानित किया दिव्यांग जन की खुशी देख मुख्य अतिथियों ने संस्था अध्यक्ष डॉ रावत की भुरी भुरी प्रस्शा करते की संन्चालन पीयूष रावत ने किया विनोद कुमार नीरज शर्मा टिकल मनोज रिक्को मीरा देवी सत्य प्रकाश सीमा देवी एवं दिव्यांग जन आदि ।