Visitors have accessed this post 306 times.

भगवान राम का हुआ गृह प्रवेश हसायन श्री संकट मोचन आन्दोली पर चल रहे धार्मिक आयोजन में दूसरे दिन पांच कुंडीय रूद्र महा यज्ञो में भक्तो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही राम लक्ष्मण सीताजी हनुमान जी गणेश जी की मुर्तीयो के नरवर के आचार्यो द्वारा विधिविधान एवं मंत्रोचारण के साथ नवीन मंदिर में श्रृंगार के साथ विराज मान की गई
तीसरे दिन पूर्ण आहुति होगी एवं प्रसादी के साथ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा कार्यक्रम में मुख्यरूप से हरिचरण दास त्यागी जी रामू प्रसाद शर्मा श्याम दास दीक्षित राज बहादुर शर्मा प्रताप सिंह गिरीश कुमार शर्मा डॉ सुरेंद्र शर्मा राम सनेही शर्मा भगवत पाल सिंह राधा कृष्णा शर्मा विकास शर्मा लोकेश कुमार दीक्षित दुर्गेश कुमार दीक्षित जायेश दीक्षित देव बसंत दीक्षित आदि सम्मलित रहे |

INPUT – Yatendra pratap singh

अपनी क्षेत्रीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA चैनल का एंड्राइड ऐप –

http://is.gd/ApbsnE