Visitors have accessed this post 337 times.

सिकंदराराऊ : मोहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में काली माता मंदिर पर चल रही बाबा जाहरवीर ज़ी की कथा में कथावाचक दलबीर सिंह ब्यास जी के द्वारा गोरखनाथ जी के चरित्र चित्रण का वर्णन किया गया। जिसमें कथा का वर्णन करते हुए व्यास जी द्वारा बताया गया कि गुरु गोरखनाथ अपने चौदह सौ चेलों के साथ जब बाग में पहुंचते हैं तो सूखे बाग हरे भरे हो जाते हैं । कई सौ वर्षों से सूखे पड़े कुएं तालाव पानी से भर जाते हैं। भगवान विष्णु ने ब्रह्मा जी से कहा की जाहरवीर जी के जन्म लेने में केवल गुरु गोरखनाथ जी मदद कर सकते हैं। उनके अलावा तीनों लोकों में कोई भी देवी देवता मदद नहीं कर सकता। जिसके लिए गुरु गोरखनाथ जी को भगवान विष्णु के द्वारा सूखे बागों में तपस्या करने के लिए भेजा गया। जहां गुरु गोरखनाथ जी के सूखे बागों में प्रवेश मात्र से ही सूखे बाग हरे भरे हो जाते हैं।वहीं भक्त भी भक्ति भाव से कथा का श्रवण करते नजर आए।

vinay