Visitors have accessed this post 403 times.

कोच जालौन अन्ना प्रथा समस्याका निदान करने के लिये उपजिलाधिकारी गुलाब सिहं ने विकासखण्ड कोच मे ग्राम प्रधानो व सचिवो के साथ बैठक कर सुझाव लिये और निर्देश भी दिये उन्होने उपस्थित ग्राम प्रधानो और सचिवो से कहा कि यह समस्या स्वत: से उत्पन्न की गयी है इसका निदान भी हम लोगो को ही करना होगा आप सब गांवो मे मुनादी कराये बैठक करे और गाँव वालो को समझाये कि वे अपने पालतू जानवर छुट्टा न छोडे यदि वह सब मान जाते है तो अच्छा वरना की स्थिति मे आप लोग सम्बंधित थाने की मदद ले और गाव वालो की मदद से समस्या का समाधान निकल आता है उनके जानवर बाध लिये जाते तो कुछ शेष बचते है तो उनकी व्यवस्था आप लोग स्थानीय आधार पर वनाये इस बैठक मे विकासखण्ड अधिकारी सत्तीदीन वर्मा ए डी ओ पंचायत नरेश द्विवेदी प्रधान किशुनपुरा राजकुमार प्रधान प्रतिनिधि घुसिया चन्द्रशेखर प्रधान प्रतिनिधि सामी अरविंद पालीवाल वसोव प्रधान अनिल कुमार राजपूत चमरसेना प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार निरंजन कूडा प्रधान प्रतिनिधि बब्लू बरोदा प्रधान हरदास महाते सहित अन्य क ई गावो के प्रधान जन उपस्थित रहे

INPUT – विवेक द्विवेदी