Visitors have accessed this post 455 times.

दोस्तो आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शमिता शेट्टी की लाइफ स्टाइल के बारे में दोस्तो जैसा की हम सभी जानते हैं शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी दोनो बहने हैं और दोनो बहनों की जोड़ी कमाल की है और उनके फैंस उन दोनो बहनों की जोड़ी को बेहद पसंद भी करते हैं दोस्तो शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं शमिता शेट्टी 42 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की हैं शमिता अपनी बहन और जीजू के साथ मुंबई में रहती हैं शमिता शेट्टी ने अपनी फिल्म मोहोब्बते से बॉलीवुड में अपनी एंट्री करी थी यू तो शमिता ने अपनी लाइफ में काफी फिल्म करी हैं लेकिन उनको इतनी कमियाबी हासिल नहीं हो पाई जिसके बाद अब समिता शेट्टी अपना बिजनेस करती हैं शमिता इंटीरियर डिजाइनिग कंपनी गोल्डन लीफ की मालकिन है शमिता शेट्टी के पास कई महंगी महंगी कारों का भी कलेक्शन है जैसे मर्सिडीज बीएमडब्ल्यू और भी कई तरह की कार्स है शमिता शेट्टी ने बिग बॉस सीजन 3 में भी हिस्सा लिया था उसके बाद सीजन 15 में भी आ चुकी हैं और दोस्तो समिता शेट्टी खतरों के खिलाड़ी में भी अपना कमाल दिखा चुकी हैं दोस्तो शमिता शेट्टी भी अपनी बहन की तरह अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं साथ ही दोस्तो शमिता शेट्टी का फेमस गाना शरारा शरारा उस गाने के तो काफी फेंस और शमिता भी अपने फैन्स से बेहद प्यार करती हैं |

INPUT- JYOTI GOSWAMI