Visitors have accessed this post 377 times.
दिनांक 28/7/22, गुरुवार को aap कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा पहले से ही महंगे पैट्रोल-डीजल-रसोई गैस के भार के नीचे दबी हुई जनता पर खाने-पीने की वस्तुओं जैसे आटा-दही-छाछ-पनीर,दाल- खाद्य तेल पर भी जीएसटी लगाने पर जिलाधिकारी कार्यालय हाथरस पर एकत्रित होकर अत्यधिक रोष प्रकट कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ” बहुत हुई महंगाई की मार- शर्म करो मोदी सरकार” और ” ना तेरी है ना मेरी है- ये सरकार लुटेरी है ” जैसे नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गए और ओसी कलेक्ट्रोरेट को ज्ञापन सौंपा। साथ ही महंगाई रोकने हेतु सरकार द्वारा जल्द ही कोई सार्थक कदम न उठाए जाने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश यादव,जिलाध्यक्ष बौद्धिक प्रकोष्ठ हरीमोहन सारस्वत,जिला सचिव व मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, प्रदेश सचिव CYSS अंकुश उपाध्याय, रामवीर ठाकुर , राजेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, रवि दुबे, रमेश चंद,कुशल कुमार, अमनकुशवाहा, नितिन कुमार, आकाश कुमार, गोपाल, रामवीर ठाकुर, अकरम खान, हिमांशु कुमार आदि |
यह भी देखें :-