Visitors have accessed this post 1345 times.
हापुड़ : जनपद के पत्रकारों ने हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत को एक ज्ञापन दिया प्रेस क्लब हापुड़ की तरफ से दिए ज्ञापन में समस्त पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकारिता जगत में अपने 40 साल की सेवा करने वाले दिवंगत पत्रकार ताराचंद डाबर के नाम से हापुड़ में एक मार्ग घोषित किया जाए इस दौरान पत्रकार आरिफ अंसारी दीपक अग्रवाल सुनील गिरी शक्ति ठाकुर मोहम्मद शाहिद विनोद शर्मा चरणजीत रवि कुमार ममता शर्मा विष्णु अग्रवाल सचिन शास्त्री प्रमोद शर्मा आदि पत्रकार उपस्थित थे पत्रकारों की मांग पर भाजपाई चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से जल्द ही स्वर्गीय पत्रकार ताराचंद डाबर के नाम पर एक मार्ग घोषित करेंगे ।
इनपुट : प्रमोद शर्मा