Visitors have accessed this post 371 times.

सिकंदराराऊ : मां दुर्गा के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में सनातनी बंधुओं ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपी राजपाल सिंह पूनिया को कड़ी सजा दिलाने की अपील की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस नगर के तमन्नागढी निवासी राजपाल सिंह पुनिया सत्र न्यायालय हाथरस में वकालत का काम करता है । काफी समय से हिंदू धर्म व देवी देवताओं तथा देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता रहता है । अभी 2 दिन पूर्व मां दुर्गा को इतनी भद्दी टिप्पणी की कि पूरा समाज आहत हुआ है। उसने मां दुर्गा को वेश्या शब्द बोल कर संबोधित किया है। जिससे सनातन समाज में आक्रोश है और सभी सनातनी भाइयों को ठेस पहुंची है । अतः उक्त व्यक्ति के खिलाफ संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे शांति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
इस अवसर पर अमन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, अंकुश चौहान, सुनील चौहान, रवि कुशवाह, मनोज यादव, सागर उपाध्याय, दिनेश शर्मा स्नेही, सुशील चौहान, विष्णु शर्मा, योगेश हिंदूवादी, विक्रम धाकरे, रोविंन जाखेतिया, बॉबी कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-