Visitors have accessed this post 251 times.

सिकंदराराऊ : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में गोपाष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के संदर्भ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष श्याम मूर्ति वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय एवं जयपाल सिंह भट्टे वालों ने की और संचालन नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने किया।
विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि कलयुग में मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र साधन है गौ सेवा । अतः हम सभी को तन मन धन से गौ सेवा करनी चाहिए।
जय पाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रकृति की एक विशेष धरोहर है गौ माता । आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारणों से भी पूज्यनीय है I
विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बबलू सिसोदिया ने कहा की गौमाता में सभी देवी देवता निवास करते हैं। अतः वह हमारे लिए प्रथम पूजनीय होनी चाहिए ।
संचालन कर्ता ने कहा कि गौ सेवा एवं संरक्षा केवल सरकार का ही दायित्व नहीं है। बल्कि सर्व हिंदू समाज का दायित्व है। इसलिए सर्व हिन्दू समाज को गौ सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
विचार गोष्ठी के समापन की घोषणा नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद किशोर कुमार ने की।
कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका स्थित गौशाला में जाकर सभी ने गौ पूजन कर गौ माता को यथायोग्य चारा व गुड़ इत्यादि समर्पित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशांत पाराशर नगर कार्यवाह, विपिन जी, पवन वार्ष्णेय प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद, दीपक सक्सेना धर्माचार प्रमुख, हर्षवर्धन सैनी बजरंग दल संयोजक, गोविन्द ठाकुर, आशीष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-