Visitors have accessed this post 456 times.
हाथरस में सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स द्वारा अन्तर CBSE स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हाथरस स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप मे अरुण शर्मा प्रेसीडेंट हाथरस सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स,ज के अग्रवाल ,विक्रम सिंह,अनुज वर्मा,जी पी सिंह,बहर सिंह , डॉ जगदीश शर्मा ,डॉ विकाश सिंह सेक्रेटरी हाथरस सहोदयस मौजद रहे। इस टूर्नामेंट में 13 टीमो ने भाग लिया।इस टूर्नामेंट को SBM अकादमी ने होस्ट किया।
इस पूरे टूर्नामेंट में एम्पायर की भूमिका में जैनेन्द्र वैशिष्टय व गुलसन सिंह ने की।कार्यक्रम का संचालन शान मालिक ने किया।
डॉ विकास सिंह द्वारा सभी का आभार प्रकट किया और बताया कि खिलो से बच्चो का विकाश होता है और हाथरस सहोदय का मोटो भी यही है कि जिले के सभी बच्चो का सर्वाधिक विकाश हो सके और सभी को एक दुसरे से इंटरेक्शन का मौका मिले।

INPUT – देव प्रकाश देव









