Visitors have accessed this post 305 times.

हसायन : भैंकुरी के मंदिर से प्रसाद लेकर घर जाते समय हुई दुर्घटना
हसायन।कोतवाली क्षेत्र के जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग स्थिति गांव जरेरा पुलिस चौकी के गांव भैंकुरी बरसौली चौराहा पर स्थित एक काली मंदिर पर आयोजित भंडारे के कार्यक्रम के दौरान प्रसाद लेकर जा रही एक पैंतालीस वर्षीय महिला की टैक्टर की टक्कर लगने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस व जरेरा चौकी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते कोतवाली पुलिस व जरेरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने आनन फानन में मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।जानकारी के अनुसार कुंवरपाल पुत्र शंकरलाल निवासी गांव सकरा कोतवाली थाना जलेसर जनपद एटा ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि सोमवार को उनकी पैंतालीस वर्षीय पत्नी
सीमा हसायन कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के जलेसर सिकंदराराऊ मार्ग स्थिति गांव भैंकुरी के काली मंदिर पर आयोजित भंडारे के कार्यक्रम से प्रसाद लेकर गांव सकरा स्थिति अपने घर जा रही थी।तभी अज्ञात टैक्टर की टक्कर लगने से सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल होने के दौरान उपचार के अभाव में घायल होने के दौरान रक्तश्राव होने से सीमा देवी की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव सकरा में सीमा देवी के परिजनों में कोहराम मच गई। सीमा देवी के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर करूण क्रंदन कर विलाप करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा व अपराध निरीक्षक आदेश कुमार मय पुलिस कर्मियों के घटना स्थल भैंकुरी पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया। पुलिस ने मृतक महिला के पति कुवंरपाल सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात टैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा,अपराध निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि एटा जनपद के सकरा गांव की महिला भैंकुरी के काली मंदिर पर प्रसाद लेने के लिए आई थी। तभी अज्ञात टैक्टर की टक्कर से महिला की मृत्यु हो। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।

yatendra pratap

यह भी देखें :-