Visitors have accessed this post 152 times.

सिकंदराराऊ : सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही दो सडकों का शिलान्यास किया। अगसौली से बाजीदपुर एवं पीवी रोड से नाई नगला ताहर तक की सड़कों का शिलान्यास किया गया।
सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने दोनों सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा कि इन मार्गों की लंबाई क्रमशः 14.350किलोमीटर तथा 6.25 किलोमीटर है, जिससे क्षेत्र के कई गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर गुणवत्ता वाली सड़क के निर्माण से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोगों लाभन्वित होंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधामंत्रित्व काल में की थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क संपर्क से वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ना था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है। इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि बाजारों, विद्यालयों तथा अस्पतालों से आवाजाही आसान होगी।
पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आम लोगों के सपने को मोदी सरकार साकार कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान पंकज गुप्ता, बृजेश चौहान, गिरीश मोहन गुप्ता, देवदत्त वर्मा , वीरेंद्र शर्मा , वीरेश कुमार , विक्रांत सिंह, संग्राम सिंह, पवन पुंडीर, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-