सिकंदराराऊ : स्वर्गीय राजवीर सिंह राघव की पुण्य स्मृति के अवसर पर श्री राजवीर सिंह राघव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राज आयुर्वैदिक फार्मेसी नगला सरदार कचौरा से ऑपरेशन के लिए चयनित नेत्र रोगियों को बस द्वारा70 रोगियों को श्रीजी अस्पताल मथुरा के लिए रवाना किया गया । निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 2254 लोगों का ओपीडी के दौरान परीक्षण किया गया। जिनमें से 665 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राघव, धर्मेंद्र राघव, सोनू चौहान जिला पंचायत सदस्य, संतोष परमार, कुमारेस चौहान, ओमप्रकाश चौहान, अवधेश राघव, थान सिंह राघव, रामकुमार पुंडीर, प्रदीप शर्मा, रामखिलाड़ी यादव , डॉ उदल सिंह यादव , डॉ अनिल माहेश्वरी, डॉ संतोष शर्मा , डॉ पुष्पेंद्र जादौन, सचिन गुप्ता, सुबोध गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-